शनिवार, 10 जनवरी 2009
आशीष जी ने कहा है
......आशीष बोंदिया मनेन्द्रगढ़ +91 9977122227
मंगलवार, 6 जनवरी 2009
अनिल जी वर्मा ने कहा है
-मंच की आधिकारिक वेबसाइट मायुम।कॉम को निरंतर अपडेट किया जाए। इस पर ऐसा कुछ भी नहीं की विसिटर्स को लाभ हो। अतः इस पर अधिकाधिक सूचनाओ का समावेश हो
-यथा-
(1) राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं शाखा गतिविधियाँ
(२) मंच साहित्य एवं राजस्थानी साहित्य
(३) मंच का आधिकारिक ब्लॉग, जिसके एडमिनिस्ट्रेशन का अधिकार किसी राष्ट्रीय संयोजक या राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को दिया जाए
(४) मंच के सभी सदस्यों की शाखावार सूची, व्यावसायिक विवरण के साथ (मंच सदस्यों को अपनी व्यावसायिक संभावनाओ को तलाशने में मदद मिले)
(५) संपर्क योजना के तहत प्राप्त सभी समाज बंधुओं की सूची (ताकि प्रांतीय नेतृत्व को नई शाखाएं खोलने एवं शाखाओं को नए सदस्य जोड़ने में सुविधा मिले)
(६) मासिक प्रतिवेदन को ऑनलाइन भेजने की सुविधा (ईमेल नहीं, डाटाबेस में) - सूचनाओं का तीव्र आदान प्रदान होगा, एवं स्टेशनरी तथा डाक-व्यय की बचत होगी
(७) व्यापार, व्यवसाय, निवेश एवं तकनीक सम्बंधित नवीन सूचनाओं का समावेश (ब्लॉग के रूप में, वैसे इस क्षेत्र में कई एक्सपर्ट अपनी सेवाएँ निशुल्क देने को तैयार भी रहते हैं)
(८) शाखाओं के लिए सांगठनिक कार्यशालाओ हेतु ट्रेनर्स द्वारा टिप्स एवं वरिष्ठ और अनुभवी मंच बंधुओ द्वारा मार्गदर्शन (इसे भी एक अलग ब्लॉग द्वारा मुख्य वेबसाइट से लिंक किया जा सकता है)
- अनिल वर्मा, पटना सिटी मोबाईल 9835285596, 9334116711email : anilverma3@gmail.com
शम्भू जी ने कहा है
ये" नई दिशा कहाँ से शुरू की जाय जबतक हमारा स्वार्थ पूरा नहीं होगा, हम नई दिशा देने में सक्षम है ही नहीं। बंगाल प्रान्त के चुनाव हुए दो माह हो गये नई कार्यकारिणी नहीं बनाई जा सकी। कौन इसका गठन करेगा यह नवनिर्वाचित प्रनतीय अध्यक्ष को पता नहीं है शायद इसी लिये वे किसी के उत्तर का इन्तजार कर रहें हैं।
नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने तो अपने प्रथम उदबोधन में ही कह दिया की अब तक मंच के आठ स्तम्भ थे जो अब '9' हो गयें जो स्तम्भ हो गये हैं, उनसे कार्य की उम्मीद कैसे की जा सकती? आपको पता ही होगा कि अभी तक नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है फिर ऐसे गम्भीर मुद्दे पर कोई अपनी राय कैसे दे। परिचर्चा का विषय जो हमलोगों ने चुना हैनव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षाएं इनसे हम पहली अपेक्षा तो ये रखतें हैं कि वे जल्द से जल्द अपनी टीम की घोषणा करते जो अति विलम्ब हो चुका है।
- शम्भु चौधरी, कोलकाता -9831082737
सोमवार, 5 जनवरी 2009
प्रमोद जैन ने कहा है
प्रमोद कुमार जैन
शनिवार, 3 जनवरी 2009
विनोद लोहिया ने लिखा है
भाई जीतू ने २८ दिसम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष पदकी शपथ ली थी। आज एक सप्ताह हो गए हैं, लेकिन प्राप्त जानकारियों के आधार पर मैं कह सकता हूँ की अभी तक उनकी कार्यकारिणी समिति का गठन तक नह हो पाया है। जानकारों का कहना है किइस प्रक्रिया में कम से कम एक माह का वक्त लग जाएगा। यानि कार्यकारिणी बनने, पदाधिकारियों के चयन, कार्य बिभाजन, कार्यों का जिम्मा लेना आदि में कम से कम दो माह समय व्हो जायेंगे। इन दो माहों में मंच कमोबेश नेतृत्व बिहीन रहेगा। इसमे गलती जीतू भाई की नही है, गलती है मंच में व्याप्त सिस्टम की। कोई भी व्यक्ति रातो रात राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन नही कर सकता है। गठन करते वक्त अलग अलग प्रान्तों का सही सम्मिश्रण, अनुभवी और नविन युवाओं का सही सम्मिश्रण आदि अनेक बातों पर गौर करना पड़ता है। हर एक सदस्य अवाम पदाधिकारी को उसके इतिहास कि तुला में तुलना पड़ता है और ये सारे कार्य समय लेते ही हैं।
अब मंच परिवार काफी विशाल हो गया है और से कम अब तो यह तय हो जन चाहिए कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के कम से कम दो माह बाद पद ग्रहण करें। चाहे तो पद ग्रहण का समय १ अप्रैल का भी तय किया जा सकता है। जरा सोचिये.....
विनोद लोहिया
शुक्रवार, 2 जनवरी 2009
प्रमोद जैन ने लिखा है
नए नेतृत्व से अपेक्षा है की वो ये टारगेट ले की तीन साल के दौरान राष्ट्रीय कार्यालय और प्रांतीय कार्यालय को निश्चित रूप से पूर्ण कम्प्युतिकरण करें और इनका आपस का पत्राचार compulsorily इ-मेल से ही हो।
प्रमोद कु जैन
विकाश मित्तल ने लिखा है
जिस कार्यकारिणी ने यह फ़ैसला लिया वह अपने वादे को तो नहीं निभा सकी, हाँ, राष्ट्रीय शुल्क में बढोत्तरी कर साधारण सदस्यों पर अतिरिक्त भार अवश्य दे गयी।अब नए नेतृत्व से यह अपेक्षा रहेगी की मंच में प्रोफेशनल मैनेजर्स को लायें, ताकि मैनेजमेंट बेहतर हो सके, अभी जो ऑफिस स्टाफ है, उनसे शाखाएं अथवा सदस्य कितने संतुष्ट है ये तो हर कोई जानता है।
- विकास मित्तल