नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षाएं- परिचर्चा

मंगलवार, 6 जनवरी 2009

अनिल जी वर्मा ने कहा है

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मेरी कुछ अपेक्षाएं हैं, जो मुख्यतः मंच में सूचना तकनीक के उपयोग से जुड़ी हैं
-मंच की आधिकारिक वेबसाइट मायुम।कॉम को निरंतर अपडेट किया जाए। इस पर ऐसा कुछ भी नहीं की विसिटर्स को लाभ हो। अतः इस पर अधिकाधिक सूचनाओ का समावेश हो
-यथा-
(1) राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं शाखा गतिविधियाँ
(२) मंच साहित्य एवं राजस्थानी साहित्य
(३) मंच का आधिकारिक ब्लॉग, जिसके एडमिनिस्ट्रेशन का अधिकार किसी राष्ट्रीय संयोजक या राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को दिया जाए
(४) मंच के सभी सदस्यों की शाखावार सूची, व्यावसायिक विवरण के साथ (मंच सदस्यों को अपनी व्यावसायिक संभावनाओ को तलाशने में मदद मिले)
(५) संपर्क योजना के तहत प्राप्त सभी समाज बंधुओं की सूची (ताकि प्रांतीय नेतृत्व को नई शाखाएं खोलने एवं शाखाओं को नए सदस्य जोड़ने में सुविधा मिले)
(६) मासिक प्रतिवेदन को ऑनलाइन भेजने की सुविधा (ईमेल नहीं, डाटाबेस में) - सूचनाओं का तीव्र आदान प्रदान होगा, एवं स्टेशनरी तथा डाक-व्यय की बचत होगी
(७) व्यापार, व्यवसाय, निवेश एवं तकनीक सम्बंधित नवीन सूचनाओं का समावेश (ब्लॉग के रूप में, वैसे इस क्षेत्र में कई एक्सपर्ट अपनी सेवाएँ निशुल्क देने को तैयार भी रहते हैं)
(८) शाखाओं के लिए सांगठनिक कार्यशालाओ हेतु ट्रेनर्स द्वारा टिप्स एवं वरिष्ठ और अनुभवी मंच बंधुओ द्वारा मार्गदर्शन (इसे भी एक अलग ब्लॉग द्वारा मुख्य वेबसाइट से लिंक किया जा सकता है)

- अनिल वर्मा, पटना सिटी मोबाईल 9835285596, 9334116711email : anilverma3@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें