मेरा मानना है की सबसे पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी कार्यकारिणी का गठन करना चाहिए क्योकि उनसे अपेक्षाए इस बात पर निर्भर करती है की उनके सहयोगी कैसे है .... हर संगठन का अपना एक प्रथम नागरिक होता है और सभी की उनसे अपेक्षाए रहती है हमारी उनसे यही अपेक्षा है की पहले जो अधूरे काम है सबसे पहले उनको प्राथमिकता दी जाए .... सबसे पहला काम हो मंच की वेबसाइट को दुरुस्त करने का सभी प्रांतीय इकाई को साथ लेकर काम किया जाए कभी कभी ये सुनने को मिलता है की हमारा राष्ट्रीय अध्यक्ष से सीधे संपर्क नही है तो मंच में ऐसी स्थिति पैदा न हो मंच के सभी मेंबर का राष्ट्रीय अध्यक्ष से सीधे सम्पर्क हो बाकि बातें बाद में
......आशीष बोंदिया मनेन्द्रगढ़ +91 9977122227
नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षाएं- परिचर्चा
शनिवार, 10 जनवरी 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बहुत सुंदर...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
जवाब देंहटाएंस्वागत है आपका
जवाब देंहटाएं