नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षाएं- परिचर्चा

गुरुवार, 1 जनवरी 2009

सुमित चमडिया ने लिखा है

इस ब्लॉग की कई खूबियों में से यह भी एक है की हम सीधे तौर पर अपनी अपेक्षाएं राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुँचा सकते हैं और हमें पूर्ण विश्वाश है की वे हमारी बातों पर ध्यान देंगे।
अब मैं अपनी मुख्य बात पर आता हूँ वैसे तो कई सारे कार्यक्रम हैं जो नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लिए जायेंगे और कार्यक्रमों का चुनाव उनके विवेक पर निर्भर करता है पर मेरी नजर में कुछ विशेष कार्यक्रम हैं जो मैं उन तक पहुँचाना चाहता हूँ,
1। सभी शाखाओं का कम्प्यूटरीकरण - देश की सभी 550 शाखाओं को इस प्रयास से एक साथ जोर जा सकता है। इससे संचार माध्यम को भी दुरुस्त किया जा सकता है।
2। कम्प्यूटर साक्षरता अभियान - सभी सदस्यों के लिए।
3। वैवाहिक सूचना केन्द्र - इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन और शाखा नेटवर्क से ऑफलाइन, इसमे सभी सदस्यों सहित पुरे मारवाडी समाज के युवाओं की जानकारी हो।
4। रोजगार सूचना केन्द्र - वैवाहिक सूचना केन्द्र के आधार पर ही इसका भी निर्माण हो।
5। व्यक्तित्व विकाश की कार्यशालाओं का आयोजन - इसके लिए मंडलीय स्तर पर कमिटी गठित की जा सकती है ताकि इसे सभी शाखाओं तक पहुँचाया जा सके।
6। अनुसाशन समिति का निर्माण - ताकि एक स्वस्थ माहौल का निर्माण हो।
7। हमारे साहित्य और हमारे लेखकों को विस्तार - क्योंकि ये चीजें ही इतिहास का निर्माण करेंगी।-

सुमित चमडिया मुजफ्फरपुर 9431238161

1 टिप्पणी: