इस ब्लॉग की कई खूबियों में से यह भी एक है की हम सीधे तौर पर अपनी अपेक्षाएं राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुँचा सकते हैं और हमें पूर्ण विश्वाश है की वे हमारी बातों पर ध्यान देंगे।
अब मैं अपनी मुख्य बात पर आता हूँ वैसे तो कई सारे कार्यक्रम हैं जो नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लिए जायेंगे और कार्यक्रमों का चुनाव उनके विवेक पर निर्भर करता है पर मेरी नजर में कुछ विशेष कार्यक्रम हैं जो मैं उन तक पहुँचाना चाहता हूँ,
1। सभी शाखाओं का कम्प्यूटरीकरण - देश की सभी 550 शाखाओं को इस प्रयास से एक साथ जोर जा सकता है। इससे संचार माध्यम को भी दुरुस्त किया जा सकता है।
2। कम्प्यूटर साक्षरता अभियान - सभी सदस्यों के लिए।
3। वैवाहिक सूचना केन्द्र - इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन और शाखा नेटवर्क से ऑफलाइन, इसमे सभी सदस्यों सहित पुरे मारवाडी समाज के युवाओं की जानकारी हो।
4। रोजगार सूचना केन्द्र - वैवाहिक सूचना केन्द्र के आधार पर ही इसका भी निर्माण हो।
5। व्यक्तित्व विकाश की कार्यशालाओं का आयोजन - इसके लिए मंडलीय स्तर पर कमिटी गठित की जा सकती है ताकि इसे सभी शाखाओं तक पहुँचाया जा सके।
6। अनुसाशन समिति का निर्माण - ताकि एक स्वस्थ माहौल का निर्माण हो।
7। हमारे साहित्य और हमारे लेखकों को विस्तार - क्योंकि ये चीजें ही इतिहास का निर्माण करेंगी।-
सुमित चमडिया मुजफ्फरपुर 9431238161
नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष से अपेक्षाएं- परिचर्चा
गुरुवार, 1 जनवरी 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
vichar achhe hai.
जवाब देंहटाएं